Farmer Protest : Supreme Court की सरकार को फटकार पर क्या बोले किसान? (BBC Hindi)
कृषि कानून को चुनौती देने वाले और दिल्ली की तमाम सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को हटाने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश एसए बोबड़े ने कहा है कि अभी जो हो रहा है उससे वह बेहद निराश हैं. चीफ़ जस्टिस ने सरकार का पक्ष पेश कर रहे अटर्नी जनरल केके वेणुगोपाल से पूछा है कि क्या बातचीत नाकाम हो गई है? उन्होंने इसके बाद टिप्पणी करते हुए कहा - ‘’एक महीने से ये सब चल रहा है, हमें समझ नहीं आ रहा कि सरकार और किसानों के बीच क्या बातचीत चल रही है.’’ ‘’ये एक संवेदनशील परिस्थिति है. हम चाहते हैं कि इस मामले में कोई सौहार्दपूर्ण निष्कर्ष दे सकें.’’ चीफ़ जस्टिस नेअटर्नी जनरल से पूछा है कि क्या कृषि कानून को कुछ वक़्त के लिए रोका जा सकता है? उन्होंने कहा है कि एक भी याचिका ऐसी नहीं है जिसमें कहा गया हो कि ये कानून अच्छे हैं. मुख्य न्यायाधीश ने कहा, ‘’ क्या परेशानी है, क्या ये कानून कुछ वक़्त के लिए रोके नहीं जा सकते हैं, क्या हो रहा है? लोग खुदकुशी कर रहे हैं, बुज़ुर्ग परेशान हैं, महिलाएं प्रदर्शन में हिस्सा ले रही हैं, क्या हो रहा है?‘’
Corona Virus से जुड़े और दिलचस्प वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें :
कोरोना वायरस से जुड़ी सारी प्रामाणिक ख़बरें पढ़ने के लिए क्लिक करें :
ऐसे ही और दिलचस्प वीडियो देखने के लिए चैनल सब्सक्राइब ज़रूर करें-
बीबीसी हिंदी से आप इन सोशल मीडिया चैनल्स पर भी जुड़ सकते हैं-
फ़ेसबुक-
ट्विटर-
इंस्टाग्राम-
बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें-